हाथियों का तांडव रोके वन विभाग : बुद्धेस्वर मार्डी

चांडिल :गुरुवार को झामुमो सरायकेला जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्डी ने बताया कि गावं के किसान को आपने धान की फसल को बचाने के लिये जंगली हाथी का सामना करना पड़ रहा है । किसान अपनी लह लहाती धान की खेती को जंगली हाथी से बचाने के लिए चले जाते है और जंगली हाथी के शिकार हो जाते है।, वन विभाग की और से ग्रामीण क्षेत्र के किसान वो ग्रामीणों को स्वयं सुरक्षा के लिए हाथी भागने के लिए कुछ सामग्री मुहैया करना चाहिए और समय पर हाथी दस्ता की टीम स्पॉट पर रहे ।अगर हाथी दस्ता टीम समय पर पहुंचते तो मंगल बार को मानिकुई निवासी डाबला हांसदा की जान बच जाता ।
विगत एक साल के अंदर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का जबरदस्त तरीके से कहर बरपा है ,और अब तक हाथियों के आतंक का शिकार 8 लोग हो चुके हैं। अगर बन विभाग कोई ठोस कदम नही उठाते है तो इसको लेकर राज्य के मुख्यमंत्री को संज्ञान मे लेनी की बात कही है l