ईटाकुदर पंचायत के विभिन्न गांव में कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत ईटाकुदर के विभिन्न गांव में कृषि बिल के विरोध में हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है कांग्रेस पार्टी के सांसद प्रतिनिधि धनपति सरदार ने केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल के विरोध में पंचायत के अंतर्गत प्रत्येक गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। धनपति सरदार ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा आवश्यक वस्तु विधेयक कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य विधेयक मूल्य आश्वासन किसान समझौता और कृषि सेवा बिल संसद से बिना बहस के जबरन पारित किया गया है ।सरदार ने कहा है कि कृषि विधेयक पूर्व में किसानों एवं आम जनों के हित को देखते हुए लागू किया गया था। लेकिन वर्तमान संसद संशोधन विधेयक के पारित होने के बाद इसका सीधा लाभ पूंजी पतियों एवं उद्योग घरानों को मिलना तय हो गया है कृषि विल जबरन पारित करने की भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का किसान एवं मजदूर विरोधी चरित्र सामने उजागर हो गया है ।इस अभियान में मुख्य रूप से हरिचंद्र सरदार, संदीप सरदार, वसुदेव सरदार लखीराम सरदार, सनत महतो सुधीर सरदार, एमपी सिंह सरदार, कृष्णा महतो, चांदनी सरदार, जोगेश्वर सरदार, विमली सरदार ,अनीता सरदार आदि उपस्थित थे