सरायकेला-खरसावां पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एम. अर्शी द्वारा पुलिस आफिस स्थित सभागार में एक उच्च स्तरीय बैठक

हाल के दिनों में हुए सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आज दिनांक 29.10.20 को पुलिस अधीक्षक महोदय सरायकेला-खरसावां श्री एम. अर्शी द्वारा पुलिस आफिस स्थित सभागार में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स तथा JARDCL के अधिकारी, रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के अधिकारी एवम इंजीनियर, जिले के रोड सेफ्टी मैनेजर, अदित्यपुर नगर निगम के सिटी मैनेजर, सरायकेला नगर पंचायत के सिटी मैनेजर, रेड क्रॉस सोसाइटी के अधिकारी मौजूद थे। इनके अलावा पुलिस की तरफ से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चांडिल, पुलिस उपाधीक्षक(मु), एवं सरायकेला, राजनगर, आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा, चांडिल, चौका, तथा यातायात थाना के प्रभारी भी उपस्थित थे।

इस बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिए गए:
1) जिले की एक टीम कल से व्यापक सर्वे कर सभी ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित करेगी तथा ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने हेतु एक रिपोर्ट देगी।
2)जिले के सभी ब्लैकस्पोट को चिन्हित कर वहां स्पीड ब्रेकर अथवा ड्रम इत्यादि लगाए जाएंगे।
3) जिले के महत्वपूर्ण चौराहों पर गोलचक्कर के निर्माण करवाया जाएगा।
4) चिन्हित स्थानों पर नो पार्किंग का बोर्ड लगाया जाएगा।
5) सड़क पर उपस्थित सभी वैसे अवरोधों को चिन्हित कर, जिनकी वजह से एक्सीडेंट हो रहे हैं, उन्हें हटाया जाएगा।
6) विभिन्न स्थानों पर लगातार “Drunk Driving” की जांच कराई जाएगी।
7) लगातार यातायात चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।