विहिप व बजरंग दल द्वारा लव जिहाद को लेकर जमशेदपुर में किया गया विरोध प्रदर्शन।

जमशेदपुर ब्यूरो : विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल जमशेदपुर महानगर द्वारा लव जिहाद के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया गया।
यह प्रदर्शन साकची स्थित जेएनएसी आॅफिस के पास से होकर साकची गोलचक्कर पर किया गया। बाद में जिहादियों का पुतला दहन किया गया।
विहिप ने आरोप लगाया कि हिन्दू युवतियों का इस्लामिक जिहाद के अंतर्गत प्रेम जाल में फंसाकर धर्मान्तरण कर जनसंख्या वृद्धि का प्रयास जारी है । संगठन द्वारा आरोप लगाया गया कि भारत को इस्लामिक देश बनाने की साज़िश रची जा रही है।
बताया गया कि अकेले जमशेदपुर में प्रतिवर्ष 2000 हिन्दू युवतियों के लव जिहाद के अंतर्गत धर्मान्तरण या हत्या कर दिया जाता है।
संगठन की ओर से मांग की गयी कि लव जिहाद के विरुद्ध कानून लाकर ऐसे अपराधियों को कठोर सजा दी जाए।

इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री जनार्दन पाण्डेय, भीम यादव, विभाग संयोजिका संजीता सेन, धर्मचार्य प्रमुख जमुना दुबे, बजरंग दल संयोजक भोला लोहार, गौ रक्षा प्रमुख अनिरुद्ध गिरि, पवन कुमार, मठ मंदिर प्रमुख हरेराम तिवारी, द्विपल विश्वास, चंदन बनर्जी, मनोज शर्मा, सीतल रजक, रवि जम्बु द्वीप, कन्हैया पाण्डेय, प्रवीण मौर्य, सौरव पल, हर्ष यादव, शिशांत सिंह, राम पोद्दार, अरविंदर कौर, वंदना , रितिक श्रीवास्तव, अमित यादव, गुगुल सिंह, जीत्तू ठाकुर, प्रिंस राय, विशाल यादव समेत विहिपव बजरंगदल के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्ट: दीपक कुमार जमशेदपुर।