धनबाद : मोहम्मद साहब के जयंती के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुशियां मनाई

आज मिलादुन्नबी यानी मोहम्मद साहब के जयंती के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुशियां मनाई और मस्जिद और ईदगाहों में नमाज अदा की। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन के दिशा निर्देश के तहत काफी कम संख्या में सादगी के साथ मिलादुन्नबी मनाने का निर्णय लिया गया।

मिलादुन्नबी के मौके पर धनबाद स्टेशन रोड स्थित सबिली मज़जिद मजार पर काफी कम संख्या में लोग पहुंचे और मोहम्मद साहब को याद किया और खुशियां मनाई इस दौरान कुछ लोगो के द्वारा ही कुछ दूरी तक जुलूस निकाले जबकि मिलादुन्नबी के मौके पर सैकड़ों, हजारों की संख्या में लोग ईदगाह और मजारों से जुलूस निकालते हैं और सड़क पर निकलकर खुशियां मनाते हैं।

लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक जुलूस और भिड़े लगाने पर पाबंदी को देखते हुए जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया गया जिसे लेकर अपने घर में ही मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर खुशियां मना रहे हैं।