धनबाद: जरूरतमंदों के बीच मनाया अपना जन्मदिन

धनबाद:दिल्ली पब्लिक स्कूल वर्ग 9 का छात्र ऋषित बनर्जी हीरापुर निवासी ने पूरे परिवार के साथ अपना 14 वा जन्मदिन बृहस्पतिवार की शाम धनबाद स्टेशन परिसर मेंउन 200 गरीबों के साथ मनाया जो भूखे प्यासे स्टेशन परिसर में रहते हैं, ऋषित के पिता मृदुल बनर्जी मम्मी अपर्णा बनर्जी वह अन्य सदस्यों ने खुद अपने हाथों से खाना गरीबों को खिलाया, रोटी बैंक यूथ क्लब के सहयोग से ऋषित बनर्जी के मम्मी पापा दादा दादी ने यह सारा आयोजन किया।

आपको बताते चलें की रोटी बैंक युथ क्लब निरंतर 3 वर्षों से जरूरतमन्दों के बीच दो वक्त का भोजन बाट रही है। रोटी बैंक युथ क्लब के एक ही है सपना कोई भूखा सोए ना अपना। रोटी बैंक युथ क्लब हर सम्भव जरूरतमन्दों के बीच भोजन वितरण करने के लिए हरेक सदस्य अपनी लगन, मेहनत और निस्वार्थ भाव से पूरा कर रही है।
इस मुहिम में ऋषित बनर्जी के परिवार वाले जैसे सोच रखने वाले के सहयोग से ही रोटी बैंक भूखे को खाना खिला पा रही है ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जयप्रकाश,रीतेश कुमार,रोबिन चैटर्जी, रीतेश कुमार,राहुल पंडित,सत्यम कुमार,सौपना मोइत्रा,पार्थो मोइत्रा,राजेश ठाकुर,संजीब दत्ता, महुआ दत्ता,अरुण कुमार दास ,बिश्वजीत मुखर्जी,देबजानी मुखर्जी,निराज सिन्हा, ने अपना योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!