घाटशिला में पत्रकारों का विजया मिलन समारोह आयोजित

पत्रकारहित में बनेगी वेलफेयर कमेटी‌,बीमा के लिए तैयार हो रहा डाटा-AISMJWA

जमशेदपुर :एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले घाटशिला के जे.एन पैलेस में विजया मिलन समारोह आयोजित की गयी.इस समाराेह में कोल्हान के विभिन्न क्षेत्रों के पत्रकारों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर के झारखंड/बिहार प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया,सम्मानित अतिथी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता,विशिष्ट अतिथी में नागेंद्र शर्मा उपस्थित थे.
इस अवसर पर प्रीतम सिंह भाटिया ने बताया कि पत्रकारहित में एआईएसएम लगातार प्रयासरत है.आने वाले दिनों में पत्रकारों के हितार्थ जल्द ही वेलफेयर कमेटी का गठन किया जाएगा.उन्होंने पत्रकारों के लिए ऐसोसिएशन द्वारा बीमा को जल्द उपलब्ध कराने की बात कही,जिसके लिए सभी जिला अध्यक्ष को डाटाशीट तैयार करने को कहा.उन्होंने बताया कि पत्रकारों को सस्ता घर और एक्रिडेशन मिले यह सरकार से मांग की जा रही है.
अपने संबाेधन में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने बताया कि संगठन पत्रकारों की समस्या पर लगातार संघर्शील है.उन्होंने बताया कि अगली बैठक में हम सभी सदस्यों को बीमा का प्रमाण पत्र उपलब्ध करायेंगे.


कार्यक्रम की शुरूआत मां दुर्गा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एंव धूप जलाकर की गई.कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों को तुलसी का पौधा भेंटकर स्वागत किया गया,जिसमें मुख्य रूप से प्रीतम भाटिया,शंकर गुप्ता,नागेंद्र शर्मा,राहुल कुमार,दीपक कुमार,अनिरूद्ध महतो,राकेश मिश्रा,कोल्हान प्रभारी रासबिहारी मंडल,कोल्हान अध्यक्ष मधुरेश बाजपेयी,सरायकेला जिला अध्यक्ष सुदेश कुमार,जमशेदपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष कमलेश सिहं,उपाध्यक्ष अनूप गुप्ता,महासचिव ओमप्रकाश शर्मा,सचिव संजय अग्रवाल,प्रवक्ता काजल मिश्रा आदि शामिल थे.इसके साथ ही पदाधिकारियों को कार्यक्रम में नयी जिम्मेदारियों का मनोनयन पत्र सौंपा गया,जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य के रूप में राकेश मिश्रा,अनिरुद्ध महतो,प्रदेश सदस्यता प्रभारी दीपक कुमार,जमशेदपुर ग्रामीण जिला महासचिव ओम प्रकाश शर्मा,सचिव संजय अग्रवाल,प्रवक्ता काजल मिश्रा आदि को मनोनयन पत्र सौंपा गया.
कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन काजल मिश्रा, स्वागत भाषण राहुल कुमार और धन्यवाद ज्ञापन कमलेश सिंह ने किया.माैके पर उपस्थित लाेगाे में रविकांत गोप,पंकज सिंह,राजेन्द्र प्रसाद,मंताेष मंडल,महेन्द्र साव,सुनील चटर्जी, रंधीर सिंह,गणेश प्रसाद,गणेश बारिक, विद्या शर्मा,निलेश बेरा,सरायकेला शहरी महासचिव उमाकांत प्रधान,राहुल केसरी,सरायकेला ग्रामीण जिला अध्यक्ष अजय महतो,महासचिव सुमन मोदक,कल्याण पात्रा,दीपक महतो,मो.कलिमुद्दीन,रंजीत राणा,अभिजीत सेन अादि कई अन्य पत्रकार उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!