शहीद ग्राम मातकमबेड़ा में खराब स्ट्रीट लाइटों को बदला गया। गाँव अब उजाले से जगमगाया।

राजनगर प्रखंड क्षेत्र के शहीद ग्राम मातकमबेड़ा में कई महीनों से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को मुखिया सलमा देवी के नेतृत्व में बदलवा दिया गया।गांव के गली चौराहा जहां स्ट्रीट लाइट के खम्बे लगे थे।उन सभी स्ट्रीट लाइटों का निरीक्षण किया गया एवं जो लाइटें खराब थी उसे बदलवा दिया गया ।वहीं उनके साथ मातकम बेड़ा गांव के ग्रामीण सुकलाल सोरेन, दशरथ मांझी, अभिषेक महतो आदि उपस्थित थे। गांव में स्ट्रीट लाइट लग जाने से शहीद ग्राम अब जगमग आ उठा है।