‘लक्ष्मी बोम्ब’ फिल्म का नाम में किया गया बदलाव , नए पोस्टर का किया खुलासा

अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का नाम बदलकर ‘लक्ष्मी’ कर दिया गया है। अब इस नाम से नया पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें अक्षय के साथ कियारा आडवाणी भी नज़र आ रही हैं। ये मूवी 9 नवंबर 2020 को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। इसके ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। ऐसे में फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर ‘लक्ष्मी’ का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “अब हर घर में आएगी लक्ष्मी! घरवालों के साथ तैयार रहना 9 नवंबर को।” इस पोस्टर के आने के साथ ही ट्विटर पर #KiaraAdvani ट्रेंड हो रहा है। फैंस को एक्ट्रेस का लुक पसंद आ रहा है।