धनबाद: सांसद पीएन सिंह तथा विधायक राज सिन्हा ने सरदार वल्लभभाई पटेल के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल कांग्रेस पार्टी की ही नेता थे। पिछले 55 सालों में कांग्रेस पार्टी सरकार में रही। जवाहरलाल नेहरू और गांधी परिवार के चक्काचौंध राजनीति के चक्कर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती भूल गए। सम्मान देने का कार्य नरेंद्र मोदी ने किया । दूसरे तरफ पूरे विश्व से ऊँचा सरदार बल्लभ भाई पटेल की आदम कद प्रतिमा नरेंद्र मोदी ने बनवाया और दूसरी ओर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने का कम किया धारा 370 और 35A धारा को हटाकर।


पूरे भारत में कांग्रेस पार्टी ने कहीं पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई हो नहीं धनबाद ही नहीं पूरे भारत में कहीं भी कांग्रेस पार्टी ने धूमधाम से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती नहीं मनाई यह गांधी परिवार महापुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को धीरे-धीरे धीरे भूल रहे है। कांग्रेस पार्टी कभी लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई हो कांग्रेस पार्टी कभी जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई हो नही यह कांग्रेस का चरित्र रहा है। कांग्रेस पार्टी सिर्फ गांधी परिवार जयंती मनाते हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह तथा धनबाद विधायक राज सिन्हा समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!