प्रधान मंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के तहत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज कमल के निर्देश पर जिला एवं प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया।

सरायकेला जिले के दुगनी स्थित रामबाबा आश्रम में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान संगठन ने जिला एवं प्रखंड कमेटी का विस्तार किया ।वहीं मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज कमल के निर्देश पर जिला अध्यक्ष ध्रुवराज कैवर्त जी की अध्यक्षता में दुगनी राम बाबा आश्रम में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के प्रदेश अध्यक्ष श्री सत्यजीत कुंदन भी उपस्थित थे, उन्होंने संगठन के सभी सदस्यों को प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के बारे में गरीब परिवारों के बीच जाकर वंचित लोगों को लाभ दिलाने की बात कही ।
साथ में जिला अध्यक्ष ध्रुवराज कैवर्त ने जिला कमेटी एवं प्रखंड कमेटी की घोषणा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा सदस्य पत्रिका प्रदान की गई। जिसमें जिला अध्यक्ष ध्रुवराज कैवर्त को बनाया गया जिला अध्यक्ष ,कमलेश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष,सुशील दुबे जी को जिला प्रवक्ता, मनोरंजन साहू को जिला महासचिव ,डॉ सहदेव महापात्रा को जिला मंत्री,श्री वैधनाथ महतो को जिला महासचिव बनाया गया ।वहीं राजनगर प्रखंड कमेटी में प्रखंड अध्यक्ष श्यामल पटनायक को बनाया गया ।इस बैठक में शंकर महतो, सुनील महतो, चंडी कुमार पाल, जगदीश महतो आदि उपस्थित थे।