बिहार के लोगों से इतनी बेरूखी क्यों ? बिहार के ट्रेनों का परिचालन नहीं शुरू होने से लोग हुए नाराज।

जमशेदपुर ब्यूरो : त्यौहारों का दौर है और बिहार जाने वाली प्रमुख ट्रेनें टाटा पटना तथा टाटा छपरा का परिचालन ठप है। जिसे लेकर झारखंड के जमशेदपुर में लोगों में जबर्दस्त नाराजगी है। लोग सवाल कर रहे हैं बिहारियों से इतनी बेरूखी क्यों ? विगत सात माह से कथित कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार जाने वाली प्रमुख ट्रेनें टाटा दानापुर, साउथ बिहार एक्सप्रेस तथा टाटा छपरा का परिचालन ठप है। लोग इतने लंबे समय से अपनों से मिलने नहीं जा पाएं हैं। दुर्गा पूजा में लोगों को उम्मीद थी कि ट्रेने चलेंगी । परंतु निराशा ही हाथ लगी। अब दीपावली तथा महापर्व छठ नजदीक है। परंतु अबतक ट्रेनों का नियमित परिचालन शुरू नहीं हो सका है। खास तिथि को ट्रेन चलाने की घोषणा रेलवे द्वारा की गयी है। परंतु लोग इससे संतुष्ट नहीं है। लोगों ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन , सांसद विद्युत वरण महतो तथा रेलवे को जल्द इसपर पहल करनी चाहिए। तथा ट्रेनों का परिचालन नियमित करनी चाहिए।


कुली सिंह ने कहा कि आए दिन लोग बिहार जाने वाली ट्रेनें कब से चालू हो रही है ? पूछताछ करते हैं । लोग निराश है । छठ पूजा से पूर्व टाटा – पटना एवं टाटा – छपरा ट्रेनों का परिचालन नियमित रूप से शुरू कर देना चाहिए।


उपेन्द्र सिंह ने कहा कि जनभावनाओं को देखते हुए सरकार को बिहार की दोनों प्रमुख ट्रेनों को दो अन्य स्पेशल ट्रेनों के साथ परिचालन शुरू कर देना चाहिए । ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।


ओम नारायण सिंह ने कहा कि रेलवे को अविलंब पटना , छपरा भागलपुर एवं बक्सर आदि के यात्रियों के भारी मांग को देखते हुए ट्रेनों का परिचालन दिवाली से पूर्व नियमित रूप से शुरू करनी चाहिए।

रिपोर्ट : दीपक कुमार जमशेदपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!