राजनगर में रविवार को होगी आदिवासी जाहेर दिशोम गढ़ की विशेष बैठक।
समिति के सदस्यों से उपस्थित रहने का आग्रह किया गया।

राजनगर बाजार आज आदिवासी जाहेर दिशोम गढ़ के जिला अध्यक्ष बीजू बास्के ने बताया कि 1 नवंबर रविवार सुबह करीब 11:00 बजे राजनगर स्थित वीर डिबा किसुन विद्यालय प्रांगण में एक विशेष बैठक आयोजित की गई है ।जिसमें आदिवासी सरना धर्म कोड एवं स्थानीय मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया जायेगा। एवं सभी सदस्यों की समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया।