चांडिल :किसी भी सूरत पर सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण करने नहीं दिया जाएगा -ग्रामसभा

चांडिल: चांडिल थाना क्षेत्र के टुईलूंग में ग्रामप्रधान रविन्द्र तंतुबाई की अध्यक्षता में ग्रामसभा आयोजित हुई। ग्राम सभा मे शहरबेड़ा के टोला पाथरडीह में सरकारी रास्ता एवं शाखा कैनाल में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ चिंता जताई गई तथा इस संबंध में प्रशासन के द्वारा दोषियों के खिलाफ कोई नहीं किये जाने पर नाराजगी जाहिर की गई। ग्रामसभा ने निर्णय लिया गया कि किसी भी सूरत पर सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण करने नहीं दिया जाएगा। ग्रामसभा में कहा गया कि सरकारी रास्ता एवं शाखा कैनाल में फ्लाई ऐश डालकर भूमाफ़ियाओ के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस संबंध में जल्द ही वृहद स्तर पर ग्राम सभा आयोजित होगी जिसने आगे की आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।इस मौके पर विदु मुर्मू,मालिन्दर महतो,रंजीत मुर्मू,मान सिंह मार्डी आदि उपस्थित थे।