बाइक दौड़ती रही नोट उड़ता रहा, पीके राय कॉलेज के पास एक व्यक्ति को मिला बिखरा नोट रु 18 हजार

धनबाद : शनिवार को पीके राय कॉलेज के पास अनोखी घटना घटी। एक बाइक रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही थी और 500 के नोट हवा में उड़ता हुआ सड़को पर बिखरता जा रहा था। उस वक्त वहाँ से गुजर रहे आकाश किनारी निवासी अशोक कुमार सिंह की नजर सड़क पर बिखरे नोट पर पड़ गई। उन्होंने फौरन नोटो को समेटना शुरू किया। कुल 18 हजार रु एकत्रित किये। अशोक सिंह ने इसकी सूचना उन्होंने सरायढेला पुलिस को दी। सरायढेला पुलिस द्वारा बताया गया कि सड़क पर नोट बिखरे होने की सूचना एसएसपी द्वारा मिली। एसएसपी के निर्देशानुसार एकत्रित 18 हजार रु अशोक सिंह के पास ही रहेंगे। नोट के मालिक का पता लगने के बाद उन्हें सुपुर्द कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर सवार महिला के बैग से नोट गिरे थे।

जिनका नोट गिरा था वह घटनास्थल पहुंचे और अपने २० हजार रुपया का दावा किया , स्थानीय लोगों ने उन्हें सबूत दिखाने को कहा सबूत के तौर पर मोहम्मद एजाज ने एटीएम का 10-10 हजार के 2 पर्ची दिखाते हुए कहा कि यह रुपया मेरा है , मैं यह लोन का पैसा निकासी कर घर लौट रहा था। इस बात पर अशोक सिंह ने कहां मुझे ₹18000 ही मिले हैं बाकी दूसरे लोग लेकर चले गए एवं शाम लगभग 4:00 बजे सरायढेला थाना में ₹18000 जमा करा दिया लेकिन 7:30 समाचार लिखे जाने तक मोहम्मद एजाज को उनका पैसा वापस नहीं मिला थाने से लगातार यह कहा जाता रहा कि बड़ा बाबू नहीं आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!