ईचागढ़ विधानसभा के जनमानस की सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर हूं और रहूँगा :हरेलाल महतो

चांडिल :- जिले के चांडिल प्रखंड अंतर्गत लकड़ागड़ा गांव निवासी बनमाली महतो के पत्नी व कुकरू प्रखंड के पोयलोंग निवासी चंद्र मोहन महतो के पिताजी का बीते दिन निधन हो गया था। शनिवार को उनके श्राद्धकर्म में जनसेवा ही लक्ष्य के संस्थापक सह आजसू नेता हरेलाल महतो शामिल होकर शोक संवेदना प्रकट किया। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दिया। मौके पर हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा के जनमानस की सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर है। इस अवसर पर भजोहरी महतो, पटल महतो, राजेश साव, लक्ष्मीकांत महतो, कालाचंद कुमार आदि उपस्थित थे।