धनबाद : तेज रफ्तार वैगनआर कार ने मारी लोडेड ट्रक ने पीछे से टक्कर


धनबाद में बरपा रफ्तार का कहर।
तेज रफ्तार वैगनआर कार ने मारी लोडेड ट्रक ने पीछे से टक्कर। इस भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत एक घायल भेजा गया इलाज के लिए पीएमसीएच घायल की स्थिति गंभीर। मृतकों में एक महिला दो बच्चे एवं दो पुरुष शामिल सभी धनबाद से जामतारा की ओर जा रहे थे। गोविंदपुर साहेब गंज हाइवे पर पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के लतानी पगला मोड़ की घटना।
