सरायकेला सिविल कोर्ट के समीप अनियंत्रित होकर रोड किनारे घर में घुसी हाईवा,मची अफरा-तफरी

सरायकेला: सरायकेला सिविल कोर्ट के समीप सोमवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना में हाईवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया बताते चलें कि हाईवा चाईबासा की ओर से आ रही थी। कि इसी बीच सरायकेला सिविल कोर्ट के समीप अनियंत्रित होकर रोड किनारे खड़े एक ट्रैक्टर और एक बाइक को अपनी चपेट में लेते हुए घर में जाकर घुस गई। जिसमें घर का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है यह घटना सोमवार की सुबह करीब 9 बजे के आसपास की है। आपको बताते चलें कि घटना के समय हाईवा की स्पीड इतनी थी की रोड किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर और एक मोटरसाइकिल को अपनी चपेट मैं लेते हुए घसीटते हुए सड़क के किनारे 1 फीट की ऊंचाई पर बने ड्रेन को पार करते हुए घर में जाकर घुस गई। वही दुर्घटना मैं हाईवा का चालक काफी देर तक हाईवा में ही फसा रहा जो बुरी तरह से घायल हो गया था। वही स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे किसी तरह बाहर निकाला गया। जब तक पुलिस पहुंचती मौका देख गंभीर रूप से घायल चालक भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। हाईवा का नंबर JH O5 BN 4886 है वैसे सरायकेला पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
