समाजसेवी दुलाल हांसदा ने बलरामपुर में लगवाया 25 स्ट्रीट लाईट


राजनगर प्रखंड के केंदमुंडी पंचायत अंतर्गत बलराम पुर गांव मे 6 महीनों से खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों को बदलवाया। बता दें कि एक वर्ष पहले गाँव के हर खम्बे में पंचायत फण्ड से स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी।किन्तु 6 महीने पहले लगभग सभी लाईटें खराब हो गई थी।जिससे गाँव मे अंधेरा था।कई बार ग्रामीणों के द्वारा पंचायत प्रतिनिधि को भी इसकी सूचना दी थी।किन्तु इस पर कोई पहल नही की गई।वहीं गाँव के समाजसेवी दुलाल हांसदा ने लाइट लगाने वाले संवेदक से सम्पर्क किया।और दो दिन के अंदर गांव की सभी खराब पड़ी लाइटों को बदलवा दिया गया।और अब गाँव के सभी खम्बों में लाइट लग जाने से गांव अब रात में जगमागने लगा है।
