चोरों का आतंक अब शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी

ताजा मामला चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चांडिल थाना के करनीडीह गांव का है , जहां बीते देर रात चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए सावित्री महतो नामक महिला के घर में बांस के सहारे प्रवेश कर लाखों मूल्य के आभूषण और नगद रुपए चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

कमरे को बाहर से बंद कर दिया घटना को अंजाम
बताया जाता है सोमवार देर रात सावित्री महतो और उनकी बहू घर पर अकेली थी, वही उनके दो पुत्र जो रात्रि ड्यूटी पर गए थे , इस बीच देर रात अज्ञात चोरों ने घर के चारदीवारी से सटकर एक बांस के सहारे इनके घर में प्रवेश किया और कमरे में सोयी सावित्री महतो और उनकी बहू को बाहर से बंद कर दिया , इसके साथ ही चोरों ने दूसरे कमरे में धावा बोलते हुए घर में रखे केवल जेवरात और नगद पर हाथ साफ किया , इधर आज पहले सुबह जब सावित्री महतो और उनकी बहू की नींद खुली तो उन्होंने पाया कि वे कमरे में बंद हैं, इसके बाद आसपास ग्रामीणों को मामले की जानकारी दी गई , इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा अनुसंधान की जा रही है।


आर्टिफिशियल जेवरात छोड़ केवल असली गहने ले भागे चोर
चोरों ने यहां चोरी की घटना को अंजाम देने के दौरान घर में रखे नकली और आर्टिफिशियल जेवरात को छोड़ केवल असली सोने के गहने चुराए , इधर पीड़ित सावित्री महतो द्वारा चांडिल थाने में चोरी घटना को लेकर लिखित शिकायत दर्ज की गई है , जिसमें 7 लाख के जेवरात और घर में रखे 32,000 नगद चोरी की जानकारी दी गई है .