सरायकेला-सीनी एवं आसपास के क्षेत्रों में सुहागिन महिलाओं ने की करुवा चौथ, पति के दीर्घायु के लिए की कामना

सरायकेला: सरायकेला, सीनी एवं आसपास के क्षेत्रों में करुवा चौथ पर महिलायें निर्जला उपवास कर अपने पति के दीर्घ आयु के लिए कामना किये . बुधवार को सरायकेला, सीनी एवं आसपास के क्षेत्रों में सुहागिन महिलाओं द्वारा सोलह श्रृंगार कर निर्जला उपवास रख कर अखंड सुहागन के लिये एवं अपने पति के सुख – शांति समृद्धि एवं लम्बी उम्र के लिए कामनायें किये . जिसमें सुहागन महिलायें पूजा अर्चना एवं चाँद को अर्घ देकर अपने पति के हाथों से जल ग्रहण कर उपवास समाप्त की .