टाटानगर रेलवे काउंटर में घंटों लिंक फेल हो जाने के कारण से यात्रियों करना पड़ा परेशानियों का सामना


दिनांक 5/11/ 2020 को सुबह से लेकर 12:30 बजे तक अभी भी लिंक फेल है | सुबह से बिना खाए पिए टिकट के लिए लाइन में खड़े रहना परेशानी की बात है लिंक के बारे में कुछ पूछने से कोई कुछ नहीं बता रहा है जिससे बहुत सारा जनता को समस्या में चलना पड़ता है | स्लीपर का तत्काल, एसी का तत्काल का समय खत्म हो गया है | तभी भी तत्काल और स्लीपर के कितने लोग भी लाइन पर लगे हैं, उनका प्रयास है कि अभी लिंक थोड़ा देर में आएगा | सुबह से सोच कर दोपहर का समय बीत गया है अभी तक कोई अनुमान नहीं है कि कब आएगा या नहीं आएगा, किसी से भी पूछने से किसी तरह का जवाब नहीं मिल पा रहा है टाटानगर स्टेशन टिकट काउंटर आगे बहुत ही भीड़ है ऐसे लोग बहुत ही परेशान हैं और छठ को लेकर टिकट का डिमांड होता है जिससे आम जनता को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |
रिपोर्ट – शंभू झा
