पांच दिवसीय तेजस्वनी परियोजना का प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायत सचिवालय राजनगर में आयोजित

राजनगर पंचायत भवन में आज से पांच दिवसीय तेजस्वनी परियोजना का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।यह तेजस्वी परियोजना द्वारा लाइफ स्किल का पहले चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम था। यह प्रशिक्षण युवा उत्प्रेरक तेजस्वनी संगी को दिया गया।जो इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण के बाद हर तेजस्वनी क्लब में 14 से 24 वर्ष की किशोरियों व युवतियों को प्रशिक्षण देंगी। वहीं तेजस्वनी परियोजना प्रशिक्षण के माध्यम से फील्ड कोऑर्डिनेटर संजीव कुमार टुडू ने महिलाओं को अपने जीवन के महत्व एवं उनकी योग्यताओं के बारे में समझाया।उन्हें उत्प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम में फील्ड कोऑर्डिनेटर संजीव कुमार टुडू ,कलस्टर कोऑर्डिनेटर नरेश कुमार प्रधान, भक्तु मार्डी, प्रेम मार्डी, कविता महतो ,जीतराय हांसदा एवं दांगी हेंब्रम मुख्य रूप से उपस्थित थे।