राजनगर बाजार में हुई बाईक चोरी

राजनगर सप्ताहिक हाट बाजार में एक हीरो स्प्लेंडर प्रो बाइक की चोरी हो गई।मोटरसाइकिल के मालिक ने राजनगर थाने में किया शिकायत दर्ज।बता दें कि थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है।वहीं बुधवार दोपहर राजनगर साप्ताहिक हाट बाजार स्तिथ दाल भात योजना केंद्र से थोड़ी दूरी पर सड़क किनारे रखी अर्जुन प्रधान की मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्रो संख्या JH05BC 0696 गाड़ी को अज्ञात लेकर उड़न छू हो गये।वहीं अर्जुन प्रधान अपनी गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी कर सब्जी खरीदने हाट मैदान की ओर गए थे ।और मात्र बीस मिनट बाद वापस आये तो देखा, गाड़ी गायब थी।वही उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को ढूंढने का पूरा प्रयास किया।लेकिन गाड़ी नही मिली।अन्ततः उन्होंने इसकी शिकयत राजनगर थाना में कर दी।वहीं राजनगर पुलिस चोरी हुई बाईक और चोर को तलासने में जुट गई है।