जरूरतमंदों को अब एप्प के माध्यम से उपलब्ध हो पाएगा ऑक्सीजन।

जमशेदपुर जिला प्रशासन ने एक्सएलआरआई के सहयोग से गृह संजीवनी योजना के तहत मानस एप्प लांच किया है. इसके माध्यम से जरूरमंदों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी. फिलहाल इसका ट्रायल शहरी क्षेत्र में किया जा रहा है सफल होने पर इसे ग्रामीण इलाकों में भी लागू करने की योजना है. उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि एप्प पर जरूरमंदों को डॉक्टर की पर्ची के साथ रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा. उसके बाद हमारे एक्सपर्ट इस पर निर्णय लेंगे कि मरीज को इसकी जरूरत है या नहीं. उसके बाद जेएनएसी को फॉरवर्ड किया जाएगा. वहां से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रोगियों के घर तक पहुंचाया जाएगा. जेएनएसी के कर्मी रोगी को कंसंट्रेटर प्रयोग करने के संबंध में जानकारी देंगे. यह 5 दिनों के लिए उपलब्ध रहेगा. 5 दिन बाद जरूरत के हिसाब से कंसंट्रेटर आगे भी बढ़ाया जा सकता है. कंसंट्रेटर वापस आने के बाद उसे पुनः सैनिटाइज कर दूसरे मरीजों को दिया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के पहले और दूसरे दौर में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए एक्सएलआरआई के सहयोग से इस ऐप को तैयार किया गया है. यह तकनीक काफी सहज है. अगर शहरी क्षेत्र में इसका प्रयोग सफल हुआ, तो ग्रामीण क्षेत्र में भी इसका प्रयोग किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जल्द ही बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य मंत्री इसका शुभारंभ करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!