राष्ट्रीय कुष्ट उन्मूलन का एक दिवसीय शिविर मातकम बेड़ा लगया गया

राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम ,सक्रिय कुष्ठ रोगी खोज एवं सर्वेक्षण 2020 के तहत प्रखंड के मातकम बेड़ा मध्य विद्यालय प्रांगण में एकदिवसीय शिविर आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उनका उचित इलाज व दवाइयां देकर देश को कुष्ठ रोग मुक्त बनाना है ।इसी के तहत राजनगर प्रखंड क्षेत्र के मातकम बेड़ा मध्य विद्यालय में कुष्ठ रोगी खोज एवं सर्वेक्षण शिविर लगाया गया था।वहीं शिविर में कई कुष्ट रोगी शिविर में पहुंचे।और अपना ईलाज करवाया ।वहीं डॉक्टरों ने रोगियों को दवाइयां दी एवं नियमित दवाई का सेवन करने का परामर्श दिया।

इस शिविर में जिला कुष्ट निवारण पदाधिकारी डॉ बीना सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर के डॉ अर्जुन सोरने,डॉ रजनी महाकुड़,जिला कुष्ट परामर्शी डॉ निशांत प्रिय तथा तमाम चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे।