शिक्षकों का के०यू०में चल रहे कार्य बहिष्कार वापस

झारखंड सहायक प्राध्यापक अनुबंध संघ के प्रदेश संरक्षक सह कोल्हान वि०वि०सहायक प्राध्यापक अनुबंध संघ के अध्यक्ष डॉ०एस०के०झा एवं संगठन सचिव डॉ ०के०के०कमलेंदू की वार्ता कुलपति महोदय से दिनांक 05.11.2012 को होने के बाद कोर कमिटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए दस दिनों से चल रही कार्य बहिष्कार को 06.11.2020 को वापस ले लिया है। कोल्हान विश्वविद्यालय संघ के सचिव डॉ ०अंजना सिंह के अनुसार संघ के अध्यक्ष डॉ ०एस०के०झा व संगठन सचिव डॉ०के०के०कमलेंदू का कुलपति महोदय से हुई वार्ता के आधार पर यह निर्णय लिया गया, कुलपति महोदय ने आश्वासन दिया कि-
संविदा नवीनीकरण 6-7अक्टूबर से कर दिया जायेगा, लेकिन ये कार्य कुलसचिव महोदय के आने के बाद होगा,जो एक – दो रोज में आ जायेंगे।
सितम्बर माह के मानदेय के साथ, जुलाई – अगस्त के मानदेय से 30%कटौती की गई राशि सहित , मानदेय का भुगतान दीपावली से पहले कर दिया जाएगा। जबकि अप्रैल ,मई एवं जून का मानदेय, कुलाधिपति सह राज्यपाल महोदया के निर्देश (29.10.2020)पर अगर एच.आर.डी फिक्स कर देती है, तो वो करेंगे अन्यथा वि०वि०कमिटी द्वारा की गई अनुशंसा पर छठ के बाद भुगतान कर दिया जायेगा,जिसकी प्रक्रिया वि.वि.ने प्रारंभ कर दी है।
एच.आर.डी.के 16.10.2020 के लेटर पर कुलसचिव महोदय के साथ बैठक कर कक्षा संचालन का मुद्दा हल करने का प्रयास किया जायेगा।
ये सारी बातें आज कुलपति महोदय से दो दौर की वार्ता होने पर सामने आयी है, जिसके आधार पर संघ ने कार्य बहिष्कार वापस ले लिया , कार्य बहिष्कार वापस लेने की लिखित सूचना के०यू०संघ की सचिव डॉ० अंजना सिंह ने कुलपति, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक व सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष एवं सभी कालेज के प्राचार्य महोदय को प्रेषित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!