अर्णब गोस्वामी गोस्वामी को अरेस्ट् किए जाने पर ग्लोब टीवी के एडिटर श्री अरूप मजूमदार घोर निंदा प्रकट किए

R भारत के श्री अर्णब गोस्वामी गोस्वामी को महाराष्ट्र पुलिस द्वारा अरेस्ट् किए जाने पर ग्लोब टीवी के एडिटर श्री अरूप मजूमदार घोर निंदा प्रकट किए हैं । उन्होंने कहा है कि इस तरह अगर कोई न्यूज़ एंकर के ऊपर गंदा आरोप लगाकर सच बोलने पर उनके साथ इस तरह की हरकत की जाए इससे ज्यादा निंदनीय बात और कुछ नहीं हो सकते। महाराष्ट्र सरकार द्वारा इतनी निंदनीय काम की जाएगी इसके उम्मीद नहीं था। उन्होंने कहा मैं अर्णब गोस्वामी का साथ में हूं जरूरत पड़ने पर किसी भी हद तक जा सकता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के सभी न्यूज़ चैनल एवं न्यूज़ एजेंसी और रिपोर्टर को एकजुट होने का जरूरत है।