सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा स्थाई समिति का गठन

आज बिष्टुपुर स्थित लक्ष्मी मेंनशन मैं सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर एक स्थाई समिति का गठन हुआ साथ ही भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया एसोसिएशन के प्रवक्ता गौतम शंकर ने बताया कि पूरे झारखंड के कलाकारों को एकत्रित कर संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी जल्द ही घोषणा एसोसिएशन द्वारा किया जाएगी । एसोसिएशन से जुड़े हर कलाकार का स्वास्थ्य संबंधी बीमा कराने का योजना एसोसिएशन की प्राथमिकता होगी, समय-समय पर कलाकारों के लिए मेडिकल कैंप लगाने का प्रयास किया जाएगा और सदस्यता अभियान चलाकर नए कलाकारों को प्रशिक्षित और अनुशासित किया जाएगा और उनको अपने अधिकारों के लिए जागरूक किया जाएगा ।

इस अवसर पर चुनी हुई कमेटी इस प्रकार है चेयरमैन सुखदेव महतो, वाइस चेयरमैन जावेद अख्तर, अध्यक्ष मोहम्मद हबीब , उपाध्यक्ष पार्थो भट्टाचार्य निगम सोनटू बनर्जी , महासचिव सोमनाथ चक्रवर्ती , सचिव अमित दास एवं मसरूर सिद्दीकी , कोषाध्यक्ष मोहम्मद शमीम उल्फत , प्रवक्ता गौतम शंकर कार्यसमिति संचारी दत्ता , फैज खान, उदय साहू , राजेश कुमार एडवाइजर जय मिश्रा , तथागत भट्टाचार्य ।