छठ पूजा की तैयारियों को लेकर अपनों के संग बैठक किए पूर्व सीएम रघुवर दास

जमशेदपुर : आस्था के महापर्व छठ पूजा के आयोजन के लिए सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर कमेटी के संरक्षक एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग एवं 2 गज की दूरी एवं मास्क है जरूरी , को ध्यान में रखकर सूर्य मंदिर में होने वाले छठ पूजा के लिए आयोजकों द्वारा कोविड – 19 के नियमों का पूरा ध्यान रखा जाएगा इस महामारी के कारण छठ व्रतधारियों को कोई परेशानी ना हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। बताया गया कि 16 नवंबर को छठ पूजा सामग्री का कूपन दिया जाएगा जबकि 17 एवं 18 नवंबर को 400 व्रतधारियों को सूर्य मंदिर परिसर में बने सरोवर में आर्घ देने के लिए कूपन दिया जाएगा । इतना ही नहीं 19 तारीख को पूजा सामग्री समेत फलों का वितरण किया जाएगा।

बैठक में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजीव सिंह , चंद्र शेखर मिश्रा, अखिलेश सिंह यादव, कुलवंत सिंह बंटी, रामबाबू तिवारी, कमलेश सिंह, कल्याणी शरण, गुंजन यादव, भूपेंद्र सिंह , बबुआ सिंह , राकेश सिंह, मंटू बनर्जी , मुन्ना अग्रवाल, दीपक कुमार, संतोष ठाकुर , ध्रुव मिश्रा आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट: दीपक कुमार।