धनबाद : आग लगने से झोपड़ीनूमा पांच दुकानें जलकर खाक

धनबाद,बरबडडा थाना अंतर्गत मेमको मोड़ में रविवार रात के 10:00 बजे आग लगने से झोपड़ीनूमा पांच दुकानें जलकर खाक। सूत्रों के मुताबिक फल दुकान मे शार्ट सर्किट से आग लगी, आग लगने के बाद एक-एक कर पांच दुकानें जल गई ।
स्थानीय लोगों ने बरबडडा थाना को खबर दी लगभग 11:00 तक दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंची तब तक सभी दुकानें जलकर खाक हो चुकी थी.
ईनके दुकानों में लगी आग
उस्मान अंसारी का पम्चर दुकान
राजू का होटल
सुजीत प्रमाणिक का सैलून
खेदु रक्षित की मिठाई दुकान
रामदेव का फल दुकान