जागरूक ग्रामीण समाज के धरोहर :आर के गोप

केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय निदेशालय जमशेदपुर के तत्वधान में राजनगर प्रखंड अंतर्गत मदनासाई ग्राम के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में द्वि दिवसीय जनजाति ग्रामीण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन बोर्ड के शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर गोप में विधिवत किया। अपने संबोधन में उन्होंने देश के विकास में श्रम शक्ति के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षित ज्ञानवान एवं जागरूक ग्रामीण ही समाज के धरोहर होते हैं। सामाजिक एवं आर्थिक विकास में ग्रामीणों को जागरूक होने की आवश्यकता है। आगे उन्होंने कहा कि जागरूकता की कमी के कारण जनजाति श्रमिक केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रह जाते है। आगे उन्होंने जनजातीय श्रमिकों की मूलभूत सामाजिक समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि गरीबी ,अशिक्षा, बेरोजगारी तथा नशाखोरी के कारण ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिकों में संतोषजनक प्रगति नहीं हो पा रही है जो चिंता का विषय है। इस दिशा में लोगों को स्वयं जागरूक होकर आगे बढ़ने का प्रयास करना होगा। इस राष्ट्रीय लक्ष्य को हासिल करने के लिए बोर्ड 1958 में कार्यरत है।


इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को दीनदयाल उपाध्याय व कौशल योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना,तथा कोरोना महामारी से बचाव के उपाय पर जानकारी दी गई ।कार्यक्रम में कोरोना जैसी महामारी से बचाव हेतु तीन महत्वपूर्ण निर्देश का कड़ाई से पालन करने का अनुरोध किया गया। जैसे माक्स का उपयोग, सामाजिक दूरी बनाते रहना  एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने को कहा गया ।इस कार्यक्रम में कुल 25 महिला तथा पांच पुरुष श्रमिकों ने भाग लेकर कार्यक्रम का लाभ उठाया। सभी श्रमिकों को बोर्ड की ओर से 2 दिन का भत्ता ₹500 उनके बैंक खाते में डीबीटी योजना के तहत प्रदान किया जाएगा ।कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीणों तक श्री पुरमाल सोरेन ,नरेंद्र नाथ महतो, विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष श्री पोदाम, विद्यालय के प्रधानाध्यापक परमेश्वर महतो ,श्री विनय सरदार ,जुगल किशोर महतो तथा श्री कालीचरण महतो आदि का सराहनीय योगदान र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!