ज़िले में 50,000 पौधे लगाएगा रोटरी क्लब

जमशेदपुर : रोटरी क्लब, जमशेदपुर पूरे ज़िले में अगले जून महीने तक 50,000 पौधें लगाएगा। जिसका शुभारंभ चाकुलिया प्रखंड के बालिदुमा गाँव में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने की।
सोमवार को कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर बालिदुमा, जामडोल, कांटाबनी समेत आसपास के गाँवों में लगभग 400 फलदार पौधे लगाए गए।

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे होने ज़रूरी हैं वहीं फलदार पौधों से स्वरोज़गार भी उत्पन्न होगें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण के प्रति और जागरूकता फैलाने ज़रूरत है। आगे कहा कि रोटरी क्लब जमशेदपुर के सभी सदस्य पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए आपने इस पहल के लिए बधाई के पात्र हैं ।
वहीं विशिष्ट अतिथि मालकुंडी पंचायत की मुखिया मंजुला मुर्मू को रोटरी क्लब के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को रोटरी क्लब जमशेदपुर के अध्यक्ष डीएन जेना, मधुमिता सांत्रा , ज्ञान तनेजा, रोनी डिकोस्टा, विजय वैद्यनाथन, राजीव तथा मनीष आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान चित्त महतो, मोहन मिश्रा, परिमल महतो, भवानी महतो, पंकज महतो समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
रिपोर्ट: दीपक कुमार जमशेदपुर।