कार से 50 किलो चांदी और एक लाख रुपया नगद बरामद

धनबाद : बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में एक मारुती कार 800 में सवार तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ में जूट गयी है। कार में सवार व्यक्तियों के पास से 50 किलो चांदी और एक लाख रुपया नगद बरामद हुआ है। बताया जाता है कि रविवार की देर रात एक मारुती कार JH15A 5011 तेज गति से धनबाद रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था। इसी दौरान बैंक मोड में टाइगर मोबाइल जवान को संदेह होने पर उक्त कार को रुकने का इशारा किया गया। जिसके बाद कार चालक तीव्र गति से कार लेकर फरार होने का प्रयास किया। इसी दौरान कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गया। जिससे पीछा करते पुलिस को मौका मिल गया और कार में सवार तीन व्यक्ति को दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर 50 किलो चांदी और एक लाख रुपये नगद बरामद किए गए। पूछताछ करने पर पता चला की कार में सवार दो व्यक्ति झरिया निवासी है। जबकि एक व्यक्ति किसी अन्य जिले का बताया जा रहा है। टाइगर मोबाइल पुलिस ने हिरासत में लेकर तीनों व्यक्ति और कार को बैंक मोड़ थाना पहुंचाया, जहां तीनों व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दीपावली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस जेवर के अवैध कारोबार को रोकने के लिए तस्करों पर बारीक नजर रखी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!