अवैध शराब के खिलाफ जोरदार अभियान

कोल्हान डी.आई.जी के निर्देश के बाद इन दिनों जमशेदपुर शहर में अवैध शराब के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है, शनिवार को उत्पाद विभाग के द्वारा शहर के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर शराब के भट्टियों को ध्वस्त किया गया .

गौरतलब हो की लगातार विगत सात दिनों से इस तरह के अभियान को उत्पाद विभाग द्वारा चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में सोमवार को शहर के उलीडीह थाना क्षेत्र एवं बिरसानगर थाना क्षेत्र के दो इलाकों में छापेमारी कर 10 टन से ज्यादा महुआ शराब को नस्ट किया है साथ ही 140 लीटर जावा महुआ को भी नस्ट किया गया है, विभाग की टीम ने तीनो स्थानों पर भट्टियों को भी ध्वस्त कर दिया .