सामाजिक संस्था समर्पण फाउंडेशन ने असहाय मरीज का इलाज अपने निजी खर्चों से करवा कर दवा उपलब्ध कराया

विधायक मंगल कालिंदी ने भी मरीज का घर पहुंच कर एम आई आर करवाने का आश्वासन दिए

पिछले दो महीना से बागबेड़ा गांधी नगर निवासी सोनू का जुगसलाई में सड़क दुर्घटना से ब्रेन में चोट लगने से घायल अवस्था में गरीबी के कारण इलाज कराने में असक्षम घर में ही पड़ा हुआ है। जिसके कारण उसका एक साइड का हाथ-पैर काम नहीं कर रहा है और ना ही बोल पा रहा है। इसकी सूचना समाजिक संस्था समर्पण फाउंडेशन के टीम को मिलते ही सचिव विभूति जेना के नेतृत्व में मरीज सोनू और उनके पूरे परिजनों से मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत हुए। तत्पश्चात संस्था के सदस्यों ने अपने निजी खर्चों से शहर के न्यूरो के विख्यात डॉक्टर फते बहादुर से चिकित्सा करवाकर हजारों रुपए का दवा एवं उसके साथ अखरोट-पिस्ता,फल समयानुसार लगातार उपलब्ध कराते रहें। जिससे कि मरीज सोनू के स्वस्थ ने अब तक काफी सुधार आया है और वह वर्तमान में लोगों को पहचानने के अलावे बोल भी पा रहा है।

इसकी जानकारी मिलते ही झारखंड सरकार के संचेतक सह जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने भी मरीज सोनू के आवास पर आकर मरीज सोनू एवं उनके परिजनों से मिलकर स्वास्थ की जानकारी हासिल किए। मरीज़ सोनू के परिजनों ने डॉक्टर के कथना अनुसार विधायक मंगल कालिंदी जी से मरीज का एम आई आर कराने का आग्रह किए, जिसे तत्काल विधायक मंगल कालिंदी ने एम आई आर कराने की बात कही है और इसके अलावे अन्य सहायता भी देने का आश्वासन दिए है।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष विश्वजीत स्वाइंन, सचिव विभूति जेना, उप मुखिया सुनील गुप्ता, हरीश कुमार, संस्था के पदाधिकारी चंदन, नीरुप, संजना, प्रीति, छबी उपस्थित थे।
विदित हो कि इसके पूर्व भी सामाजिक संस्था समर्पण फाउंडेशन ने पिछले महीनों बागबेड़ा गाराबासा निवासी कैंसर मरीज को आर्थिक सहयोग कर उसे इलाज हेतु बिहार भेजे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!