धनबाद से पटना के लिए गंगा दामोदर एक्सप्रेस फिर से प्रारंभ

धनबाद,जनता कर्फ्यू 22 मार्च के बाद धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस 233 दिनों बाद फिर से पटरी पर लौटी। मंगलवार रात्रि 1126 यात्रियों को लेकर पटना के लिए रवाना हुई ।छठ, दिवाली वह अन्य त्योहारों को देखते हुए बिहार वासियों के लिए यह राहत की खबर है। इसमें सेकंड क्लास में 580 यात्री के स्थान पर 332 यात्री , स्लीपर क्लास में 648 यात्रियों के सीट पर 590 यात्रियों व फर्स्ट सेकंड थर्ड एसी बोगी में 378 के बजाय 104 यात्रियों ने यात्रा की।
