धनबाद: बिहार चुनाव के नतीजे के बाद कोयलांचल धनबाद में भी जदयू समर्थको सड़कों पर आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एनडीए की जीत की बधाई दी.

जदयू नेताओं ने आज धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर इकट्ठा होकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार जैसा नेता कोई दूसरा नहीं है और बिहार की जनता ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर भरोसा जताते हुए एनडीए को पूर्ण बहुमत सौंपी है. सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी को जरूर ही कम सीट मिला हो, लेकिन गठबंधन गठबंधन होता है और गठबंधन को ही जनता चुनती है. इस कारण कम सीट और ज्यादा सीट से कोई लेना देना नहीं है. चुनाव के पहले ही नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट किया गया था और अब एक बार फिर से वह बिहार की सत्ता संभालेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे जिससे जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.
