ABVP पूर्वी सिंहभूम द्वारा मानगो नगर निगम के पदाधिकारी श्रीमान दीपक सहाय जी को 5 सूत्री मांग की सौंपा ज्ञापन

जमशेदपुर
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) पूर्वी सिंहभूम अनिप अनुरंजन के नेतृत्व में मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी श्रीमान दीपक सहाय जी को 5 सूत्री मांग की एक ज्ञापन सौंपा गया।

1) मानगो और पुरुलिया रोड से कॉलेज की ओर जाने वाली दोनों सड़क की परिस्थिति अति दयनीय है । बड़े बड़े गड्ढे बने पड़े है । जल्द से जल्द मरम्मत किया जाए।

2) रास्ते के चारो तरफ कचरें की अम्बार लगी रहती है। जो भारत सरकार की स्वच्छ भारत अभियान पर एक प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। कॉलेज के आसपास साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।

3) कॉलेज से 50 मीटर की दूरी पर स्वर्णरेखा नदी में उतरने की ढलाव सीढ़ियां है जो रोड से पूरे सटे हुए है। जानवाहन अनियंत्रित होने पर कभी भी दुर्घटना हो सकती है । वहां लौहे की बेरिकेट हो जिससे लोग भयमुक्त हो कर आवाजाही कर सकेंगे।

4) कॉलेज के समीप से पूरे मानगो के हज़ारो गाड़ियां आनाजाना करती है। कॉलेज समय में विद्यार्थी की भीड़ भी रहती है । गाड़िया तेज़ रफ्तार न चले इसलिए प्रत्येक 200 में स्पीड ब्रेकर की उचित व्यवस्था किया जाए।
5) कौलेज के प्रवेश द्वार से 500 मीटर के समीपसमीप मछली बाजार है, जिसकी वजह से हमेशा भीड़ रहती है और रास्ते पर गाड़ियों की लम्बी कतारें लगी रहती है, जिस वजह से छात्रों को आने-जाने मे बहुत असुविधा होती है! इसपर जल्द से जल्द करवाई करते हुए मछली बाजार को कही और व्यवस्थित किया जाए!

6) कॉलेज रोड मे स्ट्रीट लाईटों की संख्या काफी कम है, जो हैB भी वो खराब अवस्था मे पड़ी हुई है! अत प्रयपत मात्रा मे नई स्ट्रीट लाईट लगवाने और खराब स्ट्रीट लाईट को मर्ममति कराने का व्यवस्था की जाए!

अनिप अनुरंजन

ABVP पूर्वी सिंहभूम जिला के कार्यकर्ता सह वर्कर्स कॉलेज के छात्र अनिप अनुरंजन ने कहा कि कॉलेज रोड की स्थिति नई नही है महीनों से ऐसे है। किसी जनप्रतिनिधि या पदाधिकारी का का ध्यान कॉलेज के तरफ नही पड़ता है यह दुखद है। ABVP पूर्वी सिंहभूम इकाई के द्वारा 5 सूत्री की एक मांगपत्र आज कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा है। यदि मानगो नगर निगम जल्द उचित निर्णय नही लेती है तो विद्यार्थी परिषद् चरणबद्ध आंदोलन के लिये वाध्य होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!