इस दिवाली में रणधीर वर्मा चौक पर बिक रहे हैं टिमटिमाते बैलून
धनबाद,12-15 बंजारों का एक समूह राजस्थान से आकर टिमटिमाते बैलून एवं विभिन्न कार्टून कैरेक्टरो के हवा भरे प्लास्टिक के बलून बेच रहे हैं । इस दिवाली में लोगों को खूब भा रही है यह टिमटिमाते बलून, रणधीर वर्मा चौक से गुजरने वाले यात्रियों को दूर से ही टिमटिमाते बैलून देखकर एक बार कीमत जरूर पूछ रहे हैं। राजस्थान के इन बंजारों का कहना है कि दिवाली में पिछले साल टिमटिमाते बेलून की मांग को देखकर इस कोरोना काल में भी राजस्थान से धनबाद निजी वाहन से टिमटिमाते बैलून बेचने आए है।

