धनबाद सिटी एसपी आर रामकुमार ने धनबाद के मार्केट क्षेत्रों का सघन निरीक्षण किया
एंकर:धनबाद एसएसपी के आदेश पर धनबाद सिटी एसपी आर.रामकुमार के नेतृत्व में वे खुद पुलिस बल के साथ पैदल चलकर रणधीर वर्माचौक, पार्क मार्केट तथा अन्य मार्केट क्षेत्रों का निरीक्षण किया साथ में सदर थाना प्रभारी तथा पुलिस बल शामिल थे। सिटी एसपी राम कुमार ने बताया धनतेरस और दीपावली और छठ के पर्व पर सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने हर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। जिले के हर थाना प्रभारियों को गस्ती और विशेष निगरानी करने का आदेश है जिले के सारे डीएसपी अलर्ट है सारे जनता को लगातार आने वाले पर्वो पर सेंस आफ सिक्योरिटी देना है। जिसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मार्केट क्षेत्रों में एवं अन्य क्षेत्रों में निगरानी कड़ी कर दी है और जिला प्रशासन जनता की सुरक्षा के लिए अपना 100 प्रतिशत एफोर्ट सारी क्षेत्रों में दे रही है।
बाइट: आर रामकुमार, सिटी एसपी, धनबाद
