हेंसल में झामुमो कार्यकर्ताओं ने दोहरी खुशी के मौके पर मनाया जश्न

राजनगर प्रखंड क्षेत्र के हेंसल बाजार में आज झामुमो कार्यकर्ताओं ने दोहरी खुशी मनाई एक झारखंड सरकार के परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री सह सरायकेला विधानसभा के लोकप्रिय विधायक चंपई सोरेन का 64 वां जन्मदिन मनाया ।साथ ही बेरमो और दुमका में उपचनाव के नतीजे में झामुमो और गठबंधन की जीत पर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं एक दूसरे को अबीर रंग लगा कर अपनी खुशी का इजहार किया। वहीं होली दीवाली एक साथ मनाई गई ।इस मौके पर झामुमो जिला सचिव नींबू प्रधान झामूमो जिला सदस्य तापस बिशे समेत प्रखंड सचिव सुबोध चंद्र महतो ,एवं झामुमो के कई युवा सक्रिय सदस्य तपन साहू ,सोमनाथ गोप, सिलीप गोप ,अशोक सरदार, सुकु गोप , दिलीप महाकुड़, चंद्रहास महाकुड़ , बोसेन हेंब्रम, तुमुंग पंचायत मुखिया रघुनाथ मुर्मू, दीपक गोप,श्रीहरि गोप,सोनू महाकुड़, सरोज गोप,संजय हांसदा, तथा कई झामुमो के जुझारू नेता गण उपस्थित थे।