धनतेरस के साथ धन की देवी माता लक्षमी के उत्सव का प्रारंभ हो गया।
धनतेरस के साथ धन की देवी माता लक्षमी के उत्सव का प्रारंभ हो गया। कोरोना महामारी पूरा अर्थव्यवस्था को विकलांग बना दिया है, धनतेरस से व्यापारी वर्ग अच्छी ख़ासी उम्मीद लगा बैठे है। पूरा कोयलांचल दुल्हन की तरह सजी हुई हैं। लोगों की भीड़ सुबह से वर्तन एवं सोने के दुकानों में उमड़ रही है। लोग मास्क तो पहन रहे है पर सामजिक दूरी का पालन नही हो रहा है ।





