खुशियों वाली दिवाली,अपनों संग वाली दिवाली

आज दिनांक 13/11/20 को शौर्य दिवस यात्रा समिति के तत्वावधान में पोटका प्रखंड क्षेत्र के सुदुरवर्ती गांव (सबरनगर) में छोटे-छोटे बच्चों ,बच्चियो को दिपावली के शुभ अवसर पर उपहार स्वरूप मिठाई, मोमबत्ती, दीया एवं पटाखा दिया गया। एक छोटा सा प्रयास हमारे द्वारा अपनों संग खुशियों वाली दिवाली मनाने का।
इस मौके पर मुख्य रूप से हमारे समिति के सदस्य सुरज मंडल,श्यामशुंदर गोप,प्रणय खंडाईत, सूरज साहू ,सुरज मोदक, जयदेव मंडल, शुभम साहु,घनश्याम मंडल,अंकन पारित,तापस गोप, सुमित सारंगी,प्रशांत मंडल,चंदन कुमार,बाबलु रुहिदास,रंजन‌ दास, शंकर रूहिदास, राकेश नंदी,आयुष महाकुड़,पिंटु पुराण, देवाशीष गोप, नरेंद्र नाथ मुंडा के साथ साथ सबरो के प्रधान इवन सबर एवं सभी सबर जाती के परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!