लॉकडाउन के 239 वा दिन एवं अनलॉक 5 में विश्वजीत मनीमेला बिष्टुपुर के अध्यक्ष श्रीमान प्रकाश राव एवं उनके भतीजे बी.भिवेक के जन्मदिन के शुभ अवसर पर टीम संघर्ष
लॉकडाउन के 239 वा दिन एवं अनलॉक 5 में विश्वजीत मनीमेला बिष्टुपुर के अध्यक्ष श्रीमान प्रकाश राव एवं उनके भतीजे बी.भिवेक के जन्मदिन के शुभ अवसर पर टीम संघर्ष परिवार के संयुक्त तत्वावधान में पूरा टीम पहुंचा बीहड़ जंगल होते हुए,सुदूरवर्ती गांव अंधारजोड़,बोड़ाम के बिरसा पब्लिक स्कूल.विगत 2 वर्ष पूर्व ही टीम संघर्ष परिवार ने इस स्कूल को गोद लिया था एवं निरंतर इसके उत्थान के लिए कार्यरत है.इस स्कूल में पढ़ रहे 50 सबर जातियों के बच्चों के बीच,इन दोनों दानदाताओं ने अपने जन्मदिन को समर्पित करते हुए,प्रति छात्र उच्च गुणवत्ता वाला स्कूल बैग,प्रति छात्र चार कॉपी,चार पेंसिल,रबर, सापनार आदि प्रदान किया गया. साथ ही साथ टीम संघर्ष परिवार के द्वारा विद्यालय में बच्चों के प्रयोग हेतु 10 लीटर का एक पानी का कंटेनर के साथ-साथ गांव वालों के लिए कोरोना के समय उपयोग के रूप में विटामिन सी,जिंक एवं विटामिन D3 युक्त दवा उपलब्ध करवाया गया,यही परामर्श के साथ कि स्थानीय डॉक्टर्स के राय मशवरा पर गांव वालों को प्रदान कर सकते हैं.लॉकडाउन के शुरुआत से लेकर निरंतर जारी अपने कार्यों से शहर से लेकर सुदूरवर्ती गांव तक टीम संघर्ष परिवार ने एक अलग पहचान बनाई हैं.

