राजनगर के कोटारचारा और रीचितुका में मची सोहराय पर्व की धूम
राजनगर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में लगातार तीन दिनों तक चलने वाला सोहराय पर्व धूमधाम से मनाया गया। राजनगर प्रखंड क्षेत्र के बांदु पंचायत अंर्तगत कोटाचारा और रीचितुका गाँव मे धूमधाम के साथ यह पर्व मनाया गया।साथ ही प्रखंड क्षेत्र के रोला ,गामदेसाई,मुरमडीह , तथा राजनगर कुड़मी भवन के समीप तथा विभिन्न गाँव के चौक चौराहों में गोरु खूंटा का आयोजन किया गया।
बता दें कि यह पर्व प्रखंड क्षेत्र में कार्तिक मास की अमावस्या से शुरू होकर पूर्णिमा तक मनाया जाता है ।परंपरा के अनुसार सोहराय पर्व की तिथि ग्रामीणों की सामूहिक बैठक में तय की जाती है। इसी तरह प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में बीते शनिवार को गोटा माड़ा, रविवार को गोहाल पूजा, सोमवार को बैल खूंटाव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें लोगों ने जमकर इस पर्व लुप्त उठाया।


