बेरोजगारी की कारण अप्रवासी श्रमिकों की आर्थिक स्थिति चिंताजनक है

केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार) क्षेत्रीय निर्देशालय जमशेदपुर के तत्वधान में सरायकेला प्रखंड के अन्तर्गत नरायांडिह उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में”दो दिवसीय अप्रवासी श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 17/11/2020 को किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन बोर्ड के शिक्षा पदाधिकारी श्री राजकिशोर गोप ने विधिवत किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश में कोरोना महामारी के चलते अप्रैल से सितंबर महीने में राष्ट्रीय लोक डाउन के कारण लाखों की संख्या में अप्रवासी श्रमिक विभिन्न शहरों से वापस अपने घर लौट आए हैं। उनके समक्ष अभी रोजगार प्राप्त करना एक ज्वलंत समस्या बनकर उभरी है। बेरोजगारी की कारण अप्रवासी श्रमिकों की आर्थिक स्थिति चिंताजनक है। ये काम की तलाश में महीनों से दर_दर की ठोकर खा रहे हैं। आगे उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत अपने स्किल को विकसित कर राज्य में लगने वाले रोजगार मेला में रोजगार प्राप्त करने हेतु जिला नियोजनालय में पंजीकृत करवाने का सुझाव दिया।
श्री गोप ने कोरोना जैसे वैश्विक महामारी पर प्रकाश डालते हुए इससे बचने का उपाय हेतु जैसे मास्क का नियमित उपयोग ,सामाजिक दूरी बनाकर रहना, तथा सैनिटाइजर का उपयोग करने का निर्देश दिया । ताकि कोरोना महामारी से लोगों का जीवन को बचाया जा सके।
इस अवसर पर श्री जगत किशोर प्रधान निर्देशालय के.पी. एस. स्कूल ( मूरूप) भी उपस्थित थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से श्रमिकों को रोजगार प्राप्त करने की दिशा में प्रेरणा मिलेगी।
कार्यक्रम में बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक श्री हेमसागर प्रधान ने गरीब कल्याण योजना, कौशल विकास योजना, आयुष्मान भारत योजना, मनरेगा आदि के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में मूरुप पंचायत के पंचायत सचिव श्री सुभाष चंद्र महतो, बी एल ओ श्री अशोक महतो, आंगनबाड़ी सेविका श्रीमती सुजाता महतो, भारतीय जानता युवा मोर्चा के सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष श्री मुकेश प्रधान, समाजसेवी रुद्रसेन महतो, देवाशीष ग्वाला आदि उपस्थित थे।
सभी श्रमिकों को बोर्ड की ओर से 2 दिन का भत्ता 500/रुपए उनके बैंक खाते में DBT योजना के तहत प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!