छठ के मद्देनजर खुदरा फल व्यापारी कृषि बाजार से फलो की खरीदारी करनी शुरू कर दी है
छठ के मद्देनजर खुदरा फल व्यापारी कृषि बाजार से फलो की खरीदारी करनी शुरू कर दी है, यहां अभी फलों की खरीदारी बोली लगाकर की जा रही है । धनबाद के पड़ोसी जिला बोकारो, गिरिडीह ,जामताड़ा से भी फल व्यापारी खरीदारी करने कृषि बाजार, बरवड्डा पहुंच रहे हैं ।
छठ को लेकर नारियल, केला, सेब, संतरा, डाभ, अनार, गन्ना ,शरीफा आदि पर्याप्त मात्रा में धनबाद कृषि बाजार पहुंच रहे हैं , जिसमें सबसे अधिक संख्या में केले पश्चिम बंगाल एवं आंध्र प्रदेश से आ रहे हैं,कृषि बाजार में देश के विभिन्न राज्यों से 100 से अधिक ट्रक पहुंच चुके हैं,विगत एक-दो दिनों में 100 से अधिक फलों के ट्रक आने की संभावना है।
जिसमें केला आंध्र प्रदेश व पश्चिम बंगाल से
अमरुद इलाहाबाद से
संतरा नागपुर से
नारियल केरल व तमिलनाडु से
अनार नासिक से
सेव कश्मीर से मंगवाया जा रहा है।


