वही 8 माह पूर्व परसुडीह अपने निवास स्थान से प्रेम विवाह के उद्देश्य से भागे प्रेमी
8 माह पूर्व परसुडीह अपने निवास स्थान से प्रेम विवाह के उद्देश्य से भागे प्रेमी युगल आत्मसमर्पण करने जुगसलाई थाना परिसर स्थित विधि व्यवस्था डीएसपी आलोक रंजन के कार्यालय पहुंचे जहां परसुडीह पुलिस ने युवक युवती को हिरासत में लेकर न्यायालय में हाजिर किया
युवक-युवती दोनों अलग-अलग धर्म और जात से तालुकात रखते हैं जहां युवती के परिजनों द्वारा लगातार युवती और युवक को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी साथ ही युवक के परिवार वाले को बुरा परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही थी जिससे थक हार कर युवक-युवती ने 2 दिन पूर्व आत्महत्या का प्रयास किया इसकी जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के लोगो ने युवक युवती को आत्महत्या करने से रोका और सारी जानकारी हासिल कर युवक युवती को आत्मसमर्पण कराने के लिए अपने साथ विधि व्यवस्था डीएसपी कार्यालय पहुंचे जहां युवक युवती के पहुंचते ही परसुडीह पुलिस डी एस पी कार्यालय पहुंची, युवक और युवती को अपने हिरासत में लेकर अपने साथ लेकर चली गई, वही जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के दीपल विश्वास ने बताया कि युवक युवती दोनों बालिक है और इनके द्वारा मंदिर के साथ-साथ कोर्ट मैरिज भी किया गया है, बावजूद लड़की के परिजन युवक के ऊपर परसुडीह थाने में अपहरण का झूठा मुकदमा दर्ज कर दिए साथ ही लगातार युवक युवती को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं उन्होंने कहा युवक युवती ने आत्महत्या का प्रयास भी किया जिसके बाद सभी युवक और युवती को लेकर पुलिस के पास पहुंचे हैं पर पुलिस का व्यवहार उन सभी प्रति सही नहीं है
युवक युवती को लेकर कोविड जांच के लिए पहुंची परसुडीह पुलिस के ऊपर हिंदू संगठन के लोगों ने जबरन युवती को नाबालिक बताए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया, किसी तरह से पुलिस ने हिन्दू संगठन के लोगों को शांत कराया वहीं पुलिस के अनुसार मार्च माह में युवती की मां ने थाने में युवती को नाबालिग बताया था और युवक पर युवती को लेकर भागने का केस दर्ज किया था, जिस पर मामला दर्ज हुआ है उन्होंने कहा दोनों को हिरासत में लेकर कोविड जांच कराकर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा हालांकि युवक युवती नाबालिक है या बालिग इस पर पुलिस कुछ भी बोलने से बचती दिखी

