जादूगोड़ा के झरिया सबर बस्ती में सड़क नही रहने के कारण आदिम जन जाती परिवार के लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं ।
बताया जा रहा हैं कि सरकार द्वारा इस सबर बस्ती में पानी, बिजली ,स्कूल ,आवास हर सुविधा आदिम जन जाती परिवार को दिया गया हैं ,लेकिन इस बस्ती तक जाने के लिए अब तक सड़क नही बन पाई हैं जिससे आदिम जन जाती परिवार के लोगो को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं ।
वहीं स्थानीय युवक रघु सबर ने कहा की सड़क बन जाने से काफी अच्छा होता रास्ता नही होने से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं रास्ता नही रहने के कारण सांप -बिछु आदि विषैले कीड़े मकौड़े का डर बना रहता हैं हमलोगों ने इसकी शिकायत बीडीओ ,डीसी आदि लोगो से कर चुके हैं लेकिन अब तक नही बन नही पाया हैं ।

